MP में सबसे महंगा बिक रहा पेट्रोल, इन जिलों में 120 तक पहुंची कीमत

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 24, 2021
Petrol-Diesel

मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक महीने के अंदर ही 18वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े है। ऐसे में कई जिलों में तो 120 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल हो गया है। जबकि सादा पेट्रोल 118 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक, भोपाल में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 115.90 रुपये थी। प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 119.54 रुपये थी।



इसको लेकर पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि डीजल की कीमतें भी बढ़ सकती हैं, क्योंकि भाड़े में दस फीसदी इजाफा हो सकता है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल के सबसे ज्यादा दाम बालाघाट में थे। यहां शनिवार को पेट्रोल 118.83 रुपए पर बिका। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल 115 रुपए के पार है। प्रदेश के 7 शहरों में प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 120 रुपए से ज्यादा है।

जानें, इन शहरों की कीमत –

बालाघाट 118.83 रुपए , अनूपपुर 118.71 रुपए , रीवा 118.97 रुपए , सिवनी 118.35 रुपए , शहडोल 118.59 रुपए , श्योपुर 118.05 रुपए , बड़वानी 118.04 रुपए , सतना 118.17 रुपए , छिंदवाड़ा 117.77 रुपए , शिवपुरी 117.82 रुपए , छतरपुर 117.24 रुपए।

100 के पार पेट्रोल –

मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। साथ ही राज्‍यों में पेट्रोल और डीजल के भाव में अंतर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए टैक्‍स एवं ढुलाई के दाम की वजह से अलग अलग होता है।