लोग जबरन चाट पकौड़ी खाने सड़कों पर आए इसलिए कोरोना बढ़ा- उषा ठाकुर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 23, 2021

भोपाल। मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि मैं वैदिक जीवन और योग पद्धति का अनुसरण करती हूं। प्रतिदिन शंख बजाती हूं काढ़ा पीती हूं गाय के गोबर के कण्डे पर हवन करती हूं। हनुमान चालीसा का पाठ करती हूं।

यह मेरी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।यह मेरा कोरोना से बचाव है।गमछा गले मे रखती हूं, अगर कोई पास आये तो मुँह पर रख लेती हूं।
इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोली। लोग बेवजह सड़को पर चाट पकौड़ी खाने आये बेवजह सड़को पर आए तभी मामले बढ़े ।