Pension: नए साल में राज्य सरकार का बड़ा तोहफा, पेंशन राशि में होगी इतने रुपए तक की बढ़ोतरी, खाते में आएंगे 3 हजार रुपए, ये होंगे पात्र

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 16, 2023

Pension: आने वाले नए साल से पहले हरियाणा सरकार ने पेंशन को लेकर एक और बड़ा फैसला किया है। जानकरी के मुताबिक बता दें राज्य सरकार ने प्रदेश के विधवा की पेंशन बढ़ाने की घोषणा की है। इसके तहत अब विधवा पेंशन योजना के तहत विधवाओं के खाते में प्रति माह 3 हजार की पेंशन ट्रांसफर की जाएगी। जानकारी के मुताबिक ये दरें 1 दिसंबर 2023 से लागू होंगी, ऐसे में दिसंबर की पेंशन 7 जनवरी को मिलेगी, तो फरवरी की पेंशन जनवरी में जारी की जाएगी।

नए साल से मिलेगी 3000 रुपए पेंशन

हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर जानकारी दी थी कि राज्य सरकार ने विधवा और अविवाहितों को भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का निर्णय लिया है। राज्य में अब तक 12,882 विधुर तथा 2,026 अविवाहितों की पहचान कर ली गई है, इन्हें 1 दिसम्बर 2023 से पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है वर्तमान में 2700 रुपए पेंशन दी जा रही है और अब नए साल से 300 रुपए बढ़ाकर 3000 रुपए पेंशन दी जाएगी।

इस पेंशन के लिए 3 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले 40 वर्ष आयु के विधुर तथा 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले 45 वर्ष आयु के अविवाहित (पुरुष और महिला) पात्र हैं।वही 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने उपरांत उपरोक्त दोनों श्रेणियों के लाभपात्रों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता की पात्रता अनुसार वृद्धावस्था सम्मान भत्ता की योजना में बदल दिया जाएगा।

बुजुर्गों को मिलेगी 3000 की पेंशन

बता दे कि नवंबर के महीने में CM खट्टर ने बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन में भी 250 रुपए की वृद्धि का ऐलान किया था, जिसके बाद अब बुजुर्गों को भी 2750 की जगह नए साल से 3 हजार रुपये पेंशन मिलेगी। इन नए दरें 1 जनवरी, 2024 से लागू होंगी, इसमें फरवरी से इसका लाभ मिलेगा। वही नए साल से स्टेज- 3 और 4 से लड़ रहे कैंसर पीड़ितों को भी 3000 रुपए माह पेंशन शुरू करने का निर्णय लिया है।