सात माह से नहीं हुआ भोजन योजना की महिला रसोईयों को भुगतान, पूर्व CM कमलनाथ ने राज्य सरकार को लिखा पत्र

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 11, 2021
kamalnath

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्‍यान्‍ह भोजन योजना की महिला रसोईयों को 07 माह से मानदेय का भुगतान नहीं होने पर राज्य सरकार को पत्र लिखा है. कमल नाथ ने कहा कि “महत्‍वपूर्ण यह है कि योजना में मानदेय भुगतान के लिये केंद्र से राशि भी प्राप्‍त हो गई है लेकिन राज्‍य सरकार द्वारा राज्‍यांश की पूर्ति नहीं की गई है ,जिसके कारण अल्‍प आय वाली महिलाओं का मानदेय जुलाई 2020 से लंबित है। 7 माह से निरंतर मानदेय न मिलने के कारण इस भीषण मंहगाई के दौर में उनके सामने गहरा संकट उत्‍पन्‍न हो गया है।


सात माह से नहीं हुआ भोजन योजना की महिला रसोईयों को भुगतान, पूर्व CM कमलनाथ ने राज्य सरकार को लिखा पत्र

उन्होंने आगे कहा कि इस विषय की गंभीरता को देखते हुये तत्‍काल शासन स्‍तर पर निर्णय लिया जाये और महिला रसोईयों को मानदेय वितरित किया जाये ताकि वे अपने परिवार को पालने के साथ ही अपना कार्य भी समर्पित भाव से कर सकें।

कमलनाथ ने पत्र में कहा है कि ‘इस विषय की गंभीरता को देखते हुये तत्‍काल शासन स्‍तर पर निर्णय लिया जाये और महिला रसोईयों को मानदेय वितरित किया जाये ताकि वे अपने परिवार को पालने के साथ ही अपना कार्य भी समर्पित भाव से कर सकें।’