50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धराया पटवारी, जमीन के मामले में हो रही थी भ्रष्टाचारी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 18, 2021

आज यानी गुरुवार को राजोद में पटवारी के शासकीय कार्यालय में आरोपी पटवारी को आवेदक से करीब 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत अपराध पंजीबद्घ कर, मोंके की कार्यवाही की जा रही है।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रकाश ने 16 मार्च को लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर रफीक खान के द्वारा मआवेदक के पिता की मौत होने से पिता के नाम की जमीन को आवेदक की मां और आवेदक समेत पांच भाइयों के नाम मांतरण तहसीलदार से स्वीकृत करवाने और राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए चार लाख की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. जिसके बाद एक जाल बिछाया गया. जिसके बाद पटवारी को आज 50 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया.