पटना: वोटिंग कर लौट रहे युवकों से हुई मारपीट, बीजेपी ने विपक्ष पार्टी पर लगाए आरोप

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 3, 2020

पटना: बिहार में अब धीरे धीरे मतदान केंद्र पर भीड़ नज़र आने लगी है। यहाँ लोग अब मतदान करने आने लगे है। जहाँ बिहार में 10 बजे तक सिर्फ 8.14 फीसदी मतदान हुआ था तो वहीँ 11 बजे तक 19.30 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान मुजफ्फरपुर नगर में हुआ यहाँ 26.52 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं मंगलवार सुबह सुशील मोदी, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत कई दिग्गजों ने मतदान किया। ऐसे में अब बड़ी खबर सामने आ रही हैं।

बताया जा रहा है की पटना के फतुहा विधानसभा के सोनारू इलाका स्थित बूथ संख्या 214 A पर मतदान कर लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों के साथ मार पीट की गई है। जिसके चलते तीनो घायल हो गए। इन लोगों ने आरोप लगते हुए कहा कि एक खास दल के समर्थकों ने इन पर खास पार्टी को वोट करने का दबाव बनाया, जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उनकी पिटाई की गई।

आपको बता दे, अब पीड़ित परिवार शिकायत दर्ज कराने फतुहा थाना पहुंच गया है। ऐसे में बीजेपी ने अपनी विपक्ष पार्टी पर आरोप लगाया और कहा कि जंगलराज के युवराज को अपनी हार साफ दिखने लगी है। तभी तो अराजक कार्यकर्ताओं से मासूम बिहार वासियों पर हमला करा रहे हैं। हमारे इस भाई के साथ जो हुआ है, वो जंगलराज के दिन याद दिलाने के लिए काफी हैं।