पटना: जिम ट्रेनर के प्यार में नामी डॉक्टर की पत्नी, पति ने चलवाई प्रेमी पर गोलियां

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 21, 2021

बिहार के पटना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक नामी गिरामी डॉक्टर राजीव कुमार सिंह की पत्नी खुशबू अपने जिम ट्रेनर विक्रम सिंह के प्यार में दीवानी हो गई. इस बात पता डॉक्टर को चल गया था. डॉक्टर ने ट्रेनर को कई बार धमकियां भी दी. जिसके बाद में डॉक्टर ने ट्रेनर को जान से मारने के लिए सुपारी दी.

कुछ बदमाशों ने लगातार पांच गोलियां ट्रेनर को मार दी. ट्रेनर ने बताया कि शनिवार सुबह कदमकुआं के बुद्ध मूर्ति इलाके के पास विक्रम स्कूटी पर बैठकर पटना मार्केट में स्थित अपने जिम सेंटर जा रहे थे।इसी दौरान घात लगाकर अज्ञात अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. डॉ राजीव सिंह पर आरोप है कि उन्होंने विक्रम को खत्म करने के लिए कंट्रैक्ट किलर को पैसा दिया था.