जनकल्याणकारी योजना में अपात्र पाये गए हितग्राहियों की सूची प्रत्येक झोन पर चस्पा करें – आयुक्त

Ayushi
Updated on:

इंदौर: उपायुक्त नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा निर्देशित किया गया कि शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीबद्ध हितग्राही जो किसी त्रुटि के कारण सत्यापन में अपात्र पाए गये है। ऐसे हितग्राहियों की सूची निगम के समस्त झोनल कार्यालयों पर भेजकर सूचना पटल पर चस्पा करायी जावें, जिसका अवलोकन हितग्राही अपने क्षेत्र के झोन पर जाकर कर सकेंगे। हितग्राही का नाम अगर अपात्र सूची में दर्ज है तो वह अपनी आपत्ति तीन दिवस में झोनल कार्यालय पर दर्ज करा सकेंगे।