Asian snooker championship 2021 के फाइनल में पहुंचे पंकज आडवाणी, BSFI ने दी बधाई

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 16, 2021

एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में पहुंचे पंकज आडवाणी को BSFI ने बधाई देते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस पोस्ट में लिखा है बहुत बहुत बधाई पंकज आडवाणी एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में पहुँचने के लिए। आगे लिखा है कि पंकज आडवाणी ने सेमीफाइनल राउंड बाई जीता है। हांगकांग के चेउंग का वाई के खिलाफ 5-3 अमीरो के साथ फाइनल में जगह बनाई सरकोश (ईरान), अब एशियन में कल एक शानदार मैच का इंतजार है।

Asian snooker championship 2021 के फाइनल में पहुंचे पंकज आडवाणी, BSFI ने दी बधाई