Chhattisgarh cabinet meeting: विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल की बैठक में अहम फैसला, सरकारी भर्ती के लिए बढ़ाई आयु सीमा, युवाओं में दौड़ी खुशी की लहर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 17, 2024

Chhattisgarh cabinet meeting: छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है। इस बैठक में सरकारी भर्ती में के लिए आयु सीमा में 5 साल की छूट बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अब सरकारी भर्ती में आवेदन करने के लिए आयु सीमा 35 से बढ़ाकर बड़ा कर 40 साल कर कर दी गई है।

आयु सीमा का लाभ 31 दिसंबर 2028 तक मिलेगा। स्थानीय निवासियों को इसकी पात्रता होगी। यह निर्णय बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में दिया गया है। इस फैसले में राज्य के लाखों बेरोजगार युवाओं को लाभ मिलेगा।

सरकारी भर्ती में आयु सीमा में छूट बढ़ाने की फैसले को लेकर युवाओं में खुशी की लहर है। युवाओं का कहना है कि इससे उन्हें सरकारी नौकरी पाने का एक और मौका मिलेगा। एक अन्य निर्णय के अंतर्गत छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला पुलिस आरक्षक संवर्ग में भर्ती के लिए वर्ष 2018 में 2,259 रिक्त पदों पर भारती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।