12 वीं की छात्रा को पेट्रोल डालकर जलाया जिंदा, मौत को लेकर आक्रोशित हुई जनता

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: August 29, 2022

झारखंड से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं। 12 वीं की छात्रा ने युवक का फोन नही उठाने पर उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया हैं। जिसके बाद राज्य की जनता आरोपी के खिलाफ भारी संख्या में इकट्ठी होकर सड़को पर प्रदर्शन कर रही हैं। परिवार और आम जनता आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए फंसी की मांग कर रहें हैं। फिलहाल घटना को अंजान देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कड़ी धाराओं मे केस दर्ज करके पुलिस ने जनता और परिवार वालों को अश्वास दिया है कि आरोपी को फंसी दिलवाएंगे।

करीब 5 दिन पहले एक शक्ख ने फोन पर बात नहीं करने पर दुमका की रहने वाली 12 वीं की छात्रा पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। परिवार वालों ने पास के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने के बाद उसे डॉक्टरों ने रांची रेफर कर दिया। जहां छात्रा ने आज दम तोड़ दिया। लड़की की मौत की खबर सुनते ही दुमका के लोंग आक्रोशित होकर सड़कों पर निकल आये और दुमका टॉवर चौक जाम कर दिया। मृतका के घर पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे।

Also Read : इस्तेमाल कर फेंकना ठीक नही, हार मानने तक हार नहीं-गडकरी, हाल ही में बीजेपी संसदीय बोर्ड से किए गए हैं बाहर

कड़े सुरक्षा इंतजान के बीच छात्रा की अर्थी को निकाला गया। शव को अंतिम संस्कार के लिए बेतिया घट पर किया जाएंगा। छात्रा की अंतिम यात्रा में दुमका के लोग भारी संख्या में शामिल हुए। शहर का माहौल ना बिगड़े इसके लिए पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, हालांकि इसके बारे में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।

छात्रा की मौत के बाद एसपी अम्बर लकड़ा ने कहा कि, हम इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर जाएंगे। इस संबंध में जितना ठोस साक्ष्य मिला है और डाईंग डिक्लेरेशन में पीड़िता ने जो भी बताया है, उसके आधार पर आरोपी को कैपिटल पनिशमेंट जैसे फांसी की सजा दिलाना ही हमारा मकसद रहेगा।

हमने कोर्ट में रिक्विजिशन भी डाल रखा है, जिसमें फास्ट ट्रैक कोर्ट में विचारण चलेगा। कोर्ट में त्वरित विचारण के लिए दिया जाएगा जैसा कि पिछला 376 कांड में चला था और त्वरित फैसला आया था। इस कांड में भी जल्द से जल्द न्याय मिलेगा, फास्ट ट्रैक कोर्ट में साक्ष्य को संकलित कर त्वरित न्याय किया जाता है।

ये है मामला

घटना 23 अगस्त सुबह करीब 4 बजे की हैं। 12 वीं की छात्रा अंकित सिंह नींद में थी तबी उसके ऊपर शाहरूख नाम के व्यक्ती ने पेट्रोल डाल कर आग लगा दी थी। जब तक वह उठती तब तक आग के लपेटों से वह घिर चुकी थी। उसने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला और आंगन में रखे पानी से भरे बाल्टी को अपने ऊपर उड़ेला।

Also Read: MP Weather Update: एमपी के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जारी हुआ रेड और ऑरेंज अलर्ट

इसके बाद अंकिता चीखने लगी। चीख-पुकार सुनकर दादा-दादी और पिता जग गए। कम्बल लपेटकर आग बुझाया और बुरी तरह जली अंकित को दुमका मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया। मामले के संज्ञान आते ही नगर थाना पुलिस ने आरोपी शाहरुख़ को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता का बयान दर्ज किया।

अंकिता के परिवाल वालों ने बताया कि, शाहरुख ने कहीं से अंकिता का फोन नंबर जुगाड़ कर लिया था और बराबर उसे फोन कर दोस्ती करने और अपनी बात मनवाने का दबाव डालता था। लेकिन अंकिता उसे मना करती, शाहरुख ने धमकी दी थी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगे तो मैं तुम्हें जिंदा नहीं छोडूंगा और उसके बाद ही इस तरह की घटना घटी।

भाजपा और हिंदू संगठनों का प्रदर्शन

अंकिता की दर्दनाक मौत के बाद बीजेपी और हिंदू संगठनों का प्रदर्शन जारी है। बीजेपी महिला मोर्चा ने दुमका के टिन बाजार चौक पर आरोपी शाहरुख का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस वारदात में शाहरुख के साथ छोटू नाम का एक युवक भी शामिल था, उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तो हम प्रदर्शन करेंगे।

सिर्फ दुमका ही नहीं, झारखंड के बाकी इलाकों में भी अंकिता की मौत के बाद प्रदर्शन हो रहा है। कई जगह पर बजरंग दल तो कई जगह पर करणी सेना के लोग प्रदर्शन करके आरोपी शाहरुख को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।