कचरा प्रबंधन के मामले में अन्य शहरो को इंदौर से सीख लेने की जरूरत : प्रकाश जावड़ेकर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 7, 2020

नई दिल्ली। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर आज सोमवार को नीले आसमान के लिए प्रथम अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस पर वेबिनार में संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने 100 शहरों की हवा को स्वच्छ करने की बात कही है।

2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यावरण को प्राथमिकता दी थी। उन्होंने हवा के प्रदूषण को समस्या समझकर उस पर काम किया। इस दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने इंदौर तारीफ करते हुए कहा कचरा प्रबंधन के मामले में अन्य शहरो को इंदौर से सीख लेने की जरूरत है।

गौरतलब है कि लगातार चौथी बार इंदौर देश भर में सबसे स्वच्छ शहर बना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस वेबिनार में 28 राज्यों एवं 8 केंद्र शासित प्रदेशों के शहरी विकास विभाग और पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव शामिल हुए हैं। एनसीएपी में चिन्हित किए गए 122 शहरों के आयुक्त भी इस वेबिनार में भाग लिया है।