इंदौर में शर्तों के साथ खुली सराफा चौपाटी और धार्मिक स्थल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 30, 2020

इंदौर: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं आए दिन इसके केस बढ़ते ही जा रहे है लेकिन अब धीरे धीरे पूरा शहर खुलता जा रहा है। मिनी मुंबई के नाम से जाना जाने वाला शहर इंदौर में कल से ही सभी धर्म स्थल खोले जा चुके हैं। साथ ही साथ इंदौर की सबसे मशहूर चौपाटी सफर बाजार को भी खोला जा रहा है। काफी महीनों से लोग इसके खुलने का इंतजार कर रहे है जो अब जाकर ख़त्म हो चुका हैं। लेकिन कुछ शर्ते भी रखी गई है। जिसको ध्यान में रखते हुए ही आप मंदिर और चौपाटी जा सकते है।

आपको बता दे, चौपाटी में लोगों के खड़े होने की अनुमति नहीं होगी और ना ही खड़े होकर खाने की अनुमति रहेगी। इसके आदेश इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा दिया जा चुका है। आदेश के मुताबिक, सभी लोग और श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च में जा सकेंगे। लेकिन सभी को गाइडलाइन का पालन करना होगा। वहीं श्रद्धालु को मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आपको बता दे, अनलॉक के तहत 6 महीने बाद पूरे शहर को खोल दिया गया था, लेकिन धार्मिक स्थलों और रात्रि कालीन चौपाटी को नहीं खोला गया था।