Online Drugs Smuggling : MP में अमेजन के निदेशकों पर दर्ज हुई FIR, ये है पूरा मामला

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 21, 2021

Online Drugs Smuggling : बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल अमेजन के कार्यकारी निदेशकों पर भिंड पुलिस ने हाल ही में एफआईआर दर्ज की है। दरअसल, अमेजन ने कुछ दिनों पहले गांजे की डिलीवरी की थी। जिसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर नाराजगी जताई थी।

दरअसल, उन्होंने अमेजन प्रबंधन से सहयोग करने की मांग की थी। लेकिन उन्होंने इस अपील को नहीं माना जिसके बाद पुलिस ने अब तक इस मामले में 4 लोगों को आरोपी बना दिया है। वहीं अमेजन के कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ मामला जिले के गोहद थाने में दर्ज किया गया है। ऐसे में इन सभी को एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी बनाया गया है।

Online Drugs Smuggling : MP में अमेजन के निदेशकों पर दर्ज हुई FIR, ये है पूरा मामला

Must Read: अब 6 महीने का भी हो सकेगा गर्भपात, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश

जानकारी के मुताबिक, भिंड पुलिस ने कुछ दिनों पहले गांजे की होम डिलीवरी के मामले में गोहद चौराहा छीमका निवासी पिंटू उर्फ ब्रजेंद्र सिंह तोमर और आजाद नगर, ग्वालियर निवासी सूरज और कल्लू पवैया को गिरफ्तार किया था। दरअसल, इनके पास से 21.75 किलो गांजा जब्त किया है। बताया जा रहा है कि इस माल के साथ-साथ अमेजन की पैकिंग के डब्बे और बारकोड मिले थे।