राजस्व अधिकारियों का एक दिवसीय मध्यस्थता प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 17, 2024

मीडिएशन मानीटरिंग कमेटी द्वारा पारित प्रस्ताव अनुसार इन्दौर जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों का एक दिवसीय मध्यस्थता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ न्यायाधिपति एवं मध्यस्थता निगरानी उप समिति के अध्यक्ष श्री विवेक रूसिया, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय इंदौर खण्डपीठ के प्रिंसिपल रजिस्ट्रार श्री अजय प्रकाश मिश्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अशीष सिंह, अपर कलेक्टर श्री रोशन राय सहित जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त तहसीलदार, अपर तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायाधिपति श्री विवेक रूसिया ने कहा कि कोशिश रहना चाहिए कि दावे आपत्ति दायर होने के पूर्व मध्यस्थता के माध्यम से निराकृत हो जाए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि प्रशिक्षण के बाद मानसिकता बनेगी कि मध्यस्थता ऐसा एक माध्यम है जिससे मामले निराकृत किेये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता लाना होगी कि प्रकरण आपसी समझौते से हल हो सके। राजस्व अधिकारियों को प्रशिक्षण ट्रेनर श्रीमती नीना खरे एवं डॉ.मोहम्मद शमीम द्वारा दिया गया।