80 फीट गहरे बोरवेल में गिरी डेढ़ साल की बच्ची, रेस्क्यू में सफलतापूर्वक बाहर निकाल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 17, 2021

छतरपुर : छतरपुर के नौगांव थाना क्षेत्र के लुगासी चौकी के दौनी गांव में एक बच्ची डेढ़ साल की 80 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी। जिसके बाद उसको अब सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि अभी बच्ची अस्पताल में है यहां उसका इलाज चल रहा है। लेकिन कहा जा रहा है कि वह अभी पूरी तरह से स्वस्थ है।

जानकारी के मुताबिक, राजेश कुशवाहा के खेत में बने बोरवेल में बच्ची गिर गई थी। जिसके बाद इसकी सुचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार सुनीता सुहानी, नौगांव थाना प्रभारी दीपक यादव सहित पुलिस बल पहुंच गया। आनन फानन में ग्वालियर से रेस्क्यू टीम को बुलाकर बचाव कार्य शुरू किया गया था, घंटों चले ऑपरेशन के बाद बच्ची को निकाला गया।