एक बार फिर मुंबई में हुई सख्ती, बीएमसी ने जारी की कोरोना की नई गाइडलाइंस

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: February 19, 2021
corona cases

कोरोना वायरस महामारी के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। इसको देखते हुए हाल ही में बृहन्मुंबई नगर निगम ने एक नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके मुताबिक, किसी भवन में 5 या उससे अधिक कोरोना के मरीज पाए जाएंगे तो उस भवन को सील कर दिया जाएगा। इसके अलावा वेडिंग हॉल, क्लब और रेस्तरां कोरोना की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं या नहीं, इसकी जांच के लिए छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।

ऐसे में यदि कोई गाइडलाइन का पालन नहीं करता हुआ नजर आया तो फिर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। बताया जा रहा है कि कोरोना के नए स्‍ट्रेन को देखते हुए ब्राजील से लौटने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से क्‍वारंटाइन रहना होगा। इसके अलावा उन क्षेत्रों में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ा दी जाएगी जहाँ सकारात्‍मक मामले ज्‍यादा सामने आ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, आज जिला प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की। ये लॉकडाउन शनिवार को रात आठ बजे से सोमवार को सुबह सात बजे तक के लिए रहेगा। इस बीच बाजार और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। लेकिन आवश्यक सेवाएं अप्रभावित रहेंगी। इसको लेकर जिलाधिकारी शैलेश नवल ने कहा कि सप्ताह के बाकी दिन होटल और रेस्तरां सहित सभी प्रतिष्ठान रात में आठ बजे तक खुले रहेंगे। पहले ये रात 10 बजे तक खुले रहते थे।

मैं लोगों से अपील करता हूं कि भविष्य में किसी भी प्रकार के सख्त लॉकडाउन से बचने के लिए वे कोविड संबंधी उचित व्यवहार का पालन करें। उन्होंने कहा कि सप्ताहांत में लॉकडाउन के दौरान सभी बाजार और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। स्विमिंग पूल और इनडोर गेम भी बंद रहेंगे, जबकि धार्मिक कार्यक्रमों में केवल पांच लोगों को अनुमति दी जाएगी। ये इसलिए किया जा रहा है क्यों कि महाराष्ट्र में एक बार फिर कोविड मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।