Corona Update: एक बार फिर कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 10 हजार नए केस

Mohit
Updated on:

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Corona) के कहर में हर दिन उतार-चढ़ाव देखें जा रहे हैं. लेकिन दिवाली (Diwali) के त्योहार के बाद एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में 10,929 मामले सामने आए है. इससे पहले शुक्रवार को 12.729 मामाने सामने आए थे.

यह भी पढ़े – अब कोरोना के इलाज में सफल होगी ये गोली, ब्रिटेन में मिली मंजूरी

वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी देखी गई है. जानकारी के अनुसार, रिकवरी रेट बढ़कर 98.23 फीसद तक पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के दौरान 12.509 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर को लौट गए हैं. जिसके बाद कोरोना ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3.37.37,468 तक पहुंच गई है.