कांग्रेस ने कमलनाथ के भाजपा में जाने की खबरों पर कहा- सुमित्रा महाजन का भव्य स्वागत किया जायेगा अगर वे पार्टी में आईं

Shivani Rathore
Published:

सुमित्रा महाजन को कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने कांग्रेस जॉइन करने का ऑफर दिया है। राजनीतिक पार्टियों के बीच लोकसभा चुनाव के करीब आते ही तंज और कटाक्ष का सिलसिला बढ़ने लगा है। इंदौर से एक ताजा मामला सामने आया है। जहाँ पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ने  2 दिन पहले पूर्व सीएम कमलनाथ को भाजपा में शामिल होने का निमंत्रण दिया था।

इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने अब पूर्व सांसद को कांग्रेस में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। सुमित्रा महाजन को पत्र के द्वारा कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता ने दिया है।

आपको बता दें की विवेक ने सुमित्रा महाजन को पत्र लिखकर आग्रह किया की वे कांग्रेस की सदस्यता ले लें। आगे उन्होंने यह भी कहा की वे पार्टी से बात कर के सुमित्रा महाजन को लोकसभा चुनाव में टिकट दिलवाने की कोशिश करेंगे। काफ़ी लम्बे समय से सुमित्रा ताई को उन्ही की पार्टी ने साइडलाइन कर के रखा हुआ है, उन्होंने पत्र में यह भी लिख दिया।