पीएम मोदी के जन्मदिन पर लोगों में भरा जोश, रियल फ्रूट एनर्जी ड्रिंक का किया वितरण

Akanksha
Published:

आज आनन्द गोष्ठी के संरक्षक गोविन्द मालू के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न हिस्सों में और कई कार्यकर्ताओं की टोलियों नें पेय वितरण किया। अभियान की सफलता से प्रेरित होकर मालू ने और 5 दिन इसे बढ़ाने की घोषणा की।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर लोगों में भरा जोश, रियल फ्रूट एनर्जी ड्रिंक का किया वितरण
आज जीपीओ स्थित शासकीय पी.सी. सेठी अस्पताल में प्रधानमंत्री के जन्म दिवस का कार्यक्रम किया। इसके अलावा मेडिकेयर अस्पताल, महेश द्रष्टिही न कल्याण संघ, सेवा भारती के महालक्ष्मी नगर स्थित प्रकल्प मातृ छाया, एमटीएच अस्पताल, शासकीय पॉली क्लिनिक मल्हारगंज (लाल अस्पताल), लाहोटी अस्पताल, प्रकाश नगर स्थित हेलन केलर दृष्टिहीन संस्था में भी पेय पैकेट वितरित किये।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर लोगों में भरा जोश, रियल फ्रूट एनर्जी ड्रिंक का किया वितरण
भाजपा कार्यालय में संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे को भी कार्यकर्ताओं के लिए यह पेय भेंट किया।
इसी तरह बॉम्बे हॉस्पिटल के पीछे बस्ती में और योजना क्रमांक 54, स्नेह नगर, अशोक नगर झुग्गी बस्ती के अलावा कई क्षेत्रों में आज रियल पेय का सघन वितरण अनेक कार्यकर्ताओं ने किया।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर लोगों में भरा जोश, रियल फ्रूट एनर्जी ड्रिंक का किया वितरण