Omicron: जयपुर में टला ओमिक्रॉन का खतरा? 9 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 10, 2021

जयपुर: देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का कहर तेज होता दिखाई देने लगा है. वहीं, जयपुर के RUHS अस्पताल में भर्ती ओमिक्रॉन के 9 मरीज कोरोना के संक्रमण से ठीक हो गए है. इस बात की जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 5 दिसंबर को इस सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि “सभी को डिस्चार्ज कर दिया है और 7 दिनों तक घर में क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई है.” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से 4 लोग जयपुर आए थे.

एक इंटरव्यू में सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सुधीर भंडारी ने कहा, “सभी कोविड नेगेटिव आए हैं. वे एक के बाद एक किए गए दो कोविड टेस्ट में नेगेटिव आए हैं. सभी पूरी तरह ठीक हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.”