Omicron: महाराष्ट्र में बढ़ा ओमिक्रॉन का असर, 6 नए संक्रमितों की हुई पुष्टि

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 6, 2021
Gujarat Corona

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने चिंता का माहौल बना रखा है. हाल ही की ख़बरों के अनुसार, आज यानी सोमवार को चिंचवाड़ शहर में छह लोगों के इस नए वेरिएंट से संक्रमित होने की खबर सामने आई है. साथ ही करीब 10 लोगों के जीनोम सीक्‍वेंसिंग टेस्‍ट के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है.

इन नए मामलों को मिलकर महाराष्ट्र में अब तक 14 लोगों के इस नए वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है. वहीं, कर्नाटक में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. यहां करीब 69 छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, चिकमगलुरु जिले में नवोदय विद्यालय में 40 छात्र/शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.