Omicron: नागपुर के बाद अब केरल में दर्ज हुआ ओमिक्रॉन का पहला केस, 24 घंटे में मिले 5 मरीज

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 13, 2021

देशभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का कहर तेज होता दिखाई दे रहा है. आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, और नागपुर के बाद अब केरल में भी ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को कहा कि, “कोच्चि में ओमीक्रॉन का पहला मामला सामने आया है। ये शख्स 6 ​​दिसंबर को यूके से कोच्चि लौटा था और 8 दिसंबर को कोविड टेस्ट में वो पॉजिटिव पाया गया था। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। वहीं उसकी पत्नी और मां का भी कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। इन सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।”

बता दें कि नागपुर में भी एक 40 साल का शख्स कोरोनावायरस के इस वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नागपुर में ओमिक्रॉन का पहला केस है.

आंध्र प्रदेश में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, इटली से लौटे एक शख्स में इसके लक्षण देखे गए हैं. बताया जा रहा है कि वह 22 नवंबर को भारत आया और करीब एक दिसंबर को उसमें कोरोना के लक्षण देखें गए.