दिवंगत कैप्टन की पत्नी की तस्वीर पर हो रहे भद्दे कमेंट्स, महिला आयोग द्वारा आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 10, 2024

महिला आयोग ने कीर्ति चक्र विजेता कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी तस्वीर पर अश्लील टिप्पणी करने के मामले में सख्ती दिखाई है। महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की और उसके ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाई करने की मांग की है।


दरअसल, अब कैप्टेन अंशुमान सिंह की पत्नी के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। दिल्ली पुलिस से अब महिला आयोग ने जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही उसपर कड़ी कार्यवाई करने की भी मांग की है। छह जुलाई को रक्षा अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कैप्टन अंशुमान सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया था। इसके बाद दिल्ली के रहने वाले एक युवक ने कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी के खिलाफ सोशल मीडिया पर भद्दी शब्दावली का प्रयोग किया था।

इस मामले को लेकर महिला आयोग अब आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग कर रही है। शहीद अफसर की पत्नी पर महिला आयोग के अनुसार इस तरह का कमेंट बेहद गंभीर है।