अब बिना टेस्ट के मिल सकेगा ड्राइविंग लाइसेंस, बस करना होगा ये काम

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: February 8, 2021

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नियमो में कई नए परिवर्तन करने जा रही है, दरअसल नए युवा जो लाइसेंस बनवाने की लम्बी प्रक्रिया के कारण से इसे बनवाने में आनागानी करते है, इस वजह से बिना लाइसेंस के युवा सड़क पर वाहन का उपयोग कर रहे, अब सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इस लम्बी प्रक्रिया को कम करने का सोच रही है। बता दे कि अब से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सोच रहे युवाओं के लिए ड्राइविंग टेस्ट देने की परेशानी हमेशा के लिए खत्म होने वाली है,और इतना ही नहीं अब होने जा रहे नए परिवर्तन में युवाओ को लाइसेंस की प्रक्रिया में और भी राहत दी जा सकती है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ड्राइविंग लाइसेंस के इस ड्राफ्ट के नियम के बाद से लोगो को लाइसेंस बनवाने के लिए कोई ज्यादा मशकत्त करना होगी, इस ड्राफ्ट के नियम के बाद ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर्स को मान्‍यता दिए जाने के संदर्भ में अधिसूचना का मसौदा जारी किया है, सरकार इसकी मदद से लोगों को अच्छी ड्राइविंग ट्रेनिंग देना चाहती है। सरकार के इस ड्राइविंग नियम के ड्राफ्ट के बाद ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन से लेकर बन जाने तक लगने वाले महीनों इंतजार करने की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

अब बिना टेस्ट के मिल सकेगा ड्राइविंग लाइसेंस, बस करना होगा ये काम

साथ ही इस सरकार के ड्राफ्ट से लोगों को बेहतर ड्राइविंग ट्रेनिंग देने के लिए मंत्रालय ने इन केन्‍द्रों के लिए अनिवार्य जरूरतों और तौर-तरीका लागू करने का विस्‍तृत प्रस्‍ताव जारी किया है, और सरकार ने इस प्रस्ताव में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर्स के लिए गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत लोगों को ड्राइवर के रूप में ट्रेंड किया जाएगा। इस नियम के अनुसार जो भी व्‍यक्ति, जो इन केन्‍द्रों से सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरा कर लेगा तो उसे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय ड्राइविंग टेस्‍ट के लिए छूट दी जायेगी, मतलब है कि सब इस ट्रेनिंग से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट नहीं देना होगा।

सरकार के इस ड्राफ्ट के संदर्भ में मंत्रालय ने बताया कि “सरकार के इस नए कदम से ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री को भी मदद मिलेगी, क्‍योंकि उसे विशेष रूप से ट्रेंड ड्राइवर मिल जाएंगे, जिससे ड्राइविंग कुशलता बढ़ेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। ” बता दे कि जिसके अधिसूचना के मसौदे को मंत्रालय की वेबसाइट पर लोगों के सुझावों के लिए अपलोड किया गया है, जिसके बाद उसे औपचारिक रूप से जारी कर दिया जाएगा। कोरोना के कारण लाइसेंस की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया जायेगा जिससे इस प्रक्रिया में काफी समय लग जाता है। अब सरकार का ये प्रस्ताव लाइसेंस के आवेदकों के लिए एक बड़ी समस्या का समाधान साबित होगा।