अब घर बैठे खुद कर सकते है कोरोना टेस्ट, सेल्फ टेस्ट किट को मिली ICMR की मंजूरी

Ayushi
Published:

अब घर बैठे खुद ही कोरोना की जांच की जा सकती है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने आज फार्मा कंपनी मेरिल की सेल्फ टेस्ट किट को मंजूरी दे दी है। बता दे, यह रैपिट एंटीजन टेस्ट किट है। इसकी मदद से कुछ ही देर में कोरोना की जांच की जा सकती है। अच्छी बात ये है कि ये टेस्ट किट पूरी तरह से भारतीय है और यहीं विकसित की गई है। ऐसे में इसकी मदद से केवल 15 मिनट में जांच का नतीजा मिल सकता है।

खासियत?

– ये एक रैपिड एंटीजन टेस्ट किट (test kit) है, जो केवल 15 मिनट में जांच कर रिजल्ट देती है।
– इसके स्टोरेज या टेस्ट में किसी खास तरह के भंडारण या प्रशीतन (refrigeration) की जरुरत नहीं पड़ती।
– इस टेस्ट किट से एक बार जांच करने पर 250 रुपये का खर्च आता है।
– हर टेस्ट किट में एक परीक्षण उपकरण, एक नेजल स्वाब और एक पहले से भरी हुई बफर ट्यूब रहती है।

बता दे, इस टेस्ट के दौरान नेजल स्वाब को नाक में 2 से 4 सेंटीमीटर तक डाला जाता है। उसके बाद इसे लाइसिस बफर ट्यूब में डाला जाता है। फिर जो सार्स-कॉव-2 और अन्य वायरस को निष्क्रिय कर देता है। बता दे, ट्यूब और अन्य परीक्षण सामग्री को उपलब्ध कराए गए डिस्पोजेबल बैग (disposable bag) में रखा जाता है। 15 मिनट के भीतर इसका रिजल्ट पता चल जाता है।

हालांकि, इसके रिजल्ट के लिए लोगों को कंपनी के आधिकारिक होम टेस्टिंग मोबाइल ऐप ‘कोविफाइंड ऐप’ डाउनलोड करना पड़ेगा। जो जल्द ही गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा। मंजूरी मिलने के बाद इसका उत्पादन और डिस्ट्रीब्यूशन शुरु होगा और कुछ ही हफ्तों में यह किट दो सप्ताह में खुदरा फार्मेसी स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होगा।