अब लगेंगे एक ही वैक्सीन के दो डोज़, ये लोग नहीं लगवा सकते टीकाकरण

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 15, 2021
MP Vaccination Mahaabhiyan 2

कोरोना महामारी से जूझ देश के लिए एक सुखद खबर है। बता दे, कल यानी 16 जनवरी से देश भर में टीकाकार अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान को पीएम मोदी खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुरू करेंगे। जिसके तहत पूरे देश में कोरोना की पहली वैक्सीन का प्रथम चरण टीकाकरण होगा। इस अभियान के लॉन्च के दौरान देश के करीब 3006 वैक्सिनेशन केंद्र इसमें जुड़ेंगे। ऐसे में हर केंद्र पर करीब 100 लोगों को पहला टिका लगाया जाएगा।

वहीं इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालयने इम्यूनाइजेशन को लेकर सतर्कता बरतने को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक फैक्टशीट साझा की है। जिसके मुताबिक, बताया जा रहा है कि दोनों डोज एक ही वैक्सीन के लेने होंगे। इसका मतलब ये है कि अलग-अलग कंपनी की वैक्सीन का प्रयोग नहीं किया जाएगा। बता दे, गर कोवैक्सीन का पहला डोज दिया गया है तो दूसरा डोज भी इसी का लेना होगा। वहीं गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को फिलहाल अभी वैक्सीन नहीं दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, केंद्र की तरफ से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भेजे गए पत्र में कोवैक्सीन और कोविशील्ड के बारे में फैक्टशीट शेयर की गई है। इसमें वैक्सीन के डोज, कोल्ड स्टोरेज, विरोधाभाष जैसी कई जानकारियां शेयर की गई है। बता दे, इस फैक्टशीट को हर स्तर पर काम करने वाले मैनेजर्स या फिर वैक्सिनेशन प्रोग्राम को हैंडल करने वाले अधिकारियों तक इसे पहुंचाने का आदेश दिया है।

वहीं पत्र में लिखा गया है कि आपात स्थिति में 18 साल या फिर 18 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति को यह वैक्सीन दी जा सकेगी। दोनों डोज एक ही वैक्सीन के दिए जाएंगे। दूसरा और पहला डोज अलग-अलग नहीं बल्कि एक ही वैक्सीन के होने चाहिए। अगर किसी स्थिति में अलग-अलग वैक्सीन के डोज देने भी पड़े तो कम से कम 14 दिन का अंतर रखना जरूरी होगा।