अब गाड़ी में बजाए गाने तो रद्द होगा परमिट, सरकार ने जारी किया आदेश

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 16, 2021
Bus

बिहार सरकार ने सभी यात्री वाहनों में अश्लील गाने बजाने को लेकर एक पहल शुरू की है. दरअसल, बिहार परिवहन ने इस पर सख्ती बरतते हुए उन वाहनों की परमिट रद्द करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.


बता दें कि बिहार में बसों, ऑटो समेत सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में तेज अश्लील गाने बजाने वाले की वजह से यात्रियों को परेशानी होती है. वहीं होली का त्योहार भी पास आ रहा है. इस दौरान अश्लील गानों का सिलसिला ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में सरकार ने एक्शन लेने का फैसला कर लिया है. सरकार के आदेश के मुताबिक, जिन वाहनों में अश्लील गाने बजाए जाएंगे उनका परमिट रद्द कर दिया जाएगा।

बता दें कि यह आदेश पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सभी वाहनों पर लागू होगा। इस संबंध में परिवहन विभाग ने सभी जिलों के संयुक्त आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक और प्रवर्तन अवर निरीक्षक को निर्देश जारी कर दिए हैं। राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक में व्यावसायिक वाहनों में अश्लील गाने और वीडियो नहीं बजाने को परमिट की शर्त में जोड़ने का फैसला किया गया है।