अब चीनी स्मार्टफ़ोन पर भारत सरकार लेगी एक्शन, सभी पार्ट्स की होगी जांच

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 19, 2021
apps danger for smartphone

भारत चीन के बाच लद्दाख स्थित वास्तिवक नियंत्रण रेखा पर पिछले साल से जारी तनाव के बीच करीब 220 चीनी ऐप्स को बैन करने के बाद अब भारत सरकार चीनी मोबाइल कंपनियों के स्मार्टफोन पर सख्ती बढ़ाने जा रही है. खबर है कि भारत सरकार चीनी स्मार्टफोन के कल-पुर्जों और उसमें पहले से मौजूद ऐप्स की जांच करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार की ओर से चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को उनके फोन में इस्तेमाल कंपोनेन्ट्स और डेटा को लेकर जानकारी मांगी है.

काउंटर प्वाइंट रिसर्च के डेटा के अनुसार चीनी स्मार्टफोन कंपनियों वीवो, ओप्पो, शियोमी और वनप्लस को नोटिस दिया गया है. खास बात ये है कि भारतीय मोबाइल बाजार में इन कंपनियों की 50% से ज्यादा की हिस्सेदारी है, यानी भारत में इस्तेमाल हो रहा हर दूसरा फोन इन्हीं कंपनियों का होता है.

सरकार के इस कदम का मकसद ये जानना है कि इन कंपनियों के स्मार्टफोन भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षित हैं भी या नहीं. माना जा रहा है कि चीनी स्मार्टफोन के डेटा को लेकर शुरुआती जानकारी मिलने के बाद भारत सरकार एक और नोटिस भेजेगी, जिसमें इन स्मार्टफोन की जांच की बात होगी.