अब महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का बदला समय, महाराष्ट्र सरकार ने लिया ये फैसला

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 24, 2021

मुंबई: महाराष्‍ट्र सरकार ने महिला पुलिस को लेकर बड़ा फैसला लिया है. उद्धव ठाकरे सरकार की ओर से महिला पुलिसकर्मियों के काम के समय को घटाने का फैसला किया गया है. सरकार की ओर से जारी किए गए नए आदेश के मुताबिक अब महिला पुलिसकर्मियों को आठ घंटे की ड्यूटी करनी होगी. महाराष्ट्र के डीजीपी संजय पांडेय ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, “सरकार ने महिलाओं के काम के घंटे घटाने का फैसला लिया है. अब उन्हें 12 की जगह केवल आठ घंटे ही ड्यूटी करनी होगी.”

जानकारी के मुताबिक महाराष्‍ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्‍य की महिला पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है. सरकार ने महिला पुलिसकर्मियों के ड्यूटी टाइमिंग को घटा दिया है. ऐसा देखा जा रहा था कि महिलाओं के लिए ड्यूटी का समय काफी लंबा था. ऐसे में महिला पुलिसकर्मियों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने उनकी ड्यूटी को चार घंटे कम कर दिया है.