अब पर्दे पर भी नजर आएंगे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, बाबा के जीवन पर आधारित होगी ‘द बागेश्वर सरकार’ की कहानी

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: May 23, 2023

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के महंत वीरेंद्र शास्त्री इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं ।इस बार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों से नहीं बल्कि उनके ऊपर बनने वाली फिल्म से सुर्खियों में बने हुए हैं। जानकारी मिली है कि बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ऊपर फिल्म द बागेश्वर सरकार में धीरेंद्र शास्त्री की कहानी दिखाई जाएगी। पिछले कुछ दिनों से बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का नाम काफी चर्चा में आ गया है। यही कारण है कि अब उनकी जिंदगी पर एक फिल्में भी बनने जा रही है।

ये डायरेक्टर बना रहे ‘द बागेश्वर सरकार’ फिल्म
डायरेक्टर विनोद तिवारी के द्वारा बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ऊपर द बागेश्वर सरकार फिल्म बनाई जा रही है। इस फिल्म का नाम भी तय कर लिया गया है। Bageshwar Baba के दरबार में लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं और उनके चमत्कारी और दिव्य दर्शन करते हैं ।कुछ लोग उनके ज्ञान पर प्रश्नचिन्ह भी लगा रहे हैं, लेकिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदुत्व का सबसे बड़ा चेहरा बनकर अब सामने आ गए हैं और धर्म की रक्षा के लिए हिंदुओं को लगातार जागरूक करने में लगे हैं।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा धर्मांतरण हो चुके लोगों को दोबारा से हिंदू धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।अभी तक बिरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सामने जो लोग हिंदू धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म में चले गए थे उन्हें वापस अपने धर्म में लेकर आए हैं। बागेश्वर बालाजी सरकार की जिंदगी पर अब एक फिल्म बनाई जा रही है। इस फिल्म में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जीवन से जुड़ी कहानी दिखाई जाएगी।

Also Read – राहुल गांधी ने की अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक की सवारी, जाना ड्राइवरों का हाल, वीडियो देख तारीफ कर रहे लोग

हिंदी के अलावा इन भाषा में बनेगी फिल्म
दरअसल नॉस्ट्रम एंटरटेनमेंट हब द्वारा इस फिल्म को बनाया जा रहा है इसका नाम द बागेश्वर सरकार रखा गया है इस फिल्म के डायरेक्टर विनोद तिवारी रहेंगे और यह फिल्म हिंदी भाषा के अलावा कई भाषाओं में बनाई जाएगी। इस फिल्म को बनाने के पीछे दुनिया भर में बागेश्वर सरकार की महिमा और उनके अनुयायियों का प्रेम देखने के बाद इस फिल्म को बनाने का निर्णय लिया है।

बागेश्वर सरकार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर विनोद तिवारी ने बताया कि यह धीरेंद्र शास्त्री के जीवन पर आधारित फिल्म होगी। इसमें उनके संघर्ष की कहानी को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित किया जाएगा। देश-विदेश में सनातन धर्म के लोगों को इससे जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। वहीं इस फिल्म को देखने के बाद काफी लोग हिंदू धर्म से प्रभावित होंगे और धर्म की रक्षा को हमेशा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही सनातनीयों में एक अलग जगह रखेंगे।