अब जुलाई में आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 23, 2020
students-

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जुलाई में घोषित किए जाएंगे। कक्षा 10वीं का रिजल्ट जुलाई के पहले हफ्ते में घोषित होगा। वहीं, 12वीं कक्षा का रिजल्ट जुलाई के तीसरे हफ्ते में घोषित किया जाएगा।

एमपी बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट 25 जून को और 12वीं का जून के आखिर तक रिजल्ट घोषित करने की तैयारी की थी, लेकिन अब 10वीं का रिजल्ट जुलाई के पहले हफ्ते में ही जारी किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरुण शमी ने बताया कि प्रदेश में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं हो चुकी हैं। 10वीं के परिणाम जुलाई के प्रथम सप्ताह में और 12वीं के परिणाम जुलाई के तृतीय सप्ताह में आने की संभावना है।