Indore News : आयुक्त का निर्देश, NGO टीम नवीन गाइडलाइन अनुसार करें कार्य

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत इंदौर को सर्वेक्षण में पांचवी बार नंबर वन स्वच्छ शहर बनाने व सर्वेक्षण की नवीन गाइड लाईन अनुसार कार्य योजना बनाकर कार्य करने तथा इंदौर को गारबेज फ्री सीटी बनाने, स्टार रेटिंग व वाॅटर प्लस सर्वे,.ओडीएफ प्लस के संबंध में एनजीओ संस्था बेसिक्स, डिवाईन, एचएमएस व फीडबेक के समस्त हेड, झोनल हेड, प्रतिनिधियो के साथ की सिटी बस ऑफिस में समीक्षा बैठक ली गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, श्री श्रंगार श्रीवास्तव चारों एनजीओ के प्रतिनिधि और समस्त जोनों के एनजीओ हेड उपस्थित थे।Indore News : आयुक्त का निर्देश, NGO टीम नवीन गाइडलाइन अनुसार करें कार्यआयुक्त सुश्री पाल ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो के साथ-साथ एनजीओ टीम का महत्वपूर्ण योगदान है, इंदौर को गारबेज फ्री सीटी, स्टार रेटिंग, वाॅटर प्लस सर्वे के साथ ही आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की नवीन गाइड लाईन व नवीन टूल कीट अनुसार कार्य योजना अनुसार कार्य किया जाना है। इसके साथ ही फीड पर एनजीओ द्वारा किस प्रकार से कार्य करना है, कचरा सेग्रिकेशन में किस प्रकार से सावधानी बरतनी है, फिल्ड पर कार्य के दौरान आने वाली समस्याओ से किस प्रकार से निपटना है, फीडबेक रजिस्टर पर प्रतिदिन नागरिको से फीडबेक लेना है।

डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन समय पर आते है या नही, कचरा अलग-अलग लेते है या नही, कचरा (गीला, सूखा (प्लास्टिक व नाॅन प्लास्टिक) सेनेटरी वेस्ट, घरेलू अपशिष्ट, वेस्ट ई-वेस्ट) को अलग-अलग संग्रहित किया जाना है, कचरा संग्रहण वाहन में कचरा अलग-अलग रखना- कचरा मिक्स नही करना, कचरा संग्रहण वाहन में पार्टीशन हुक ठीक से लगा है या नही के साथ ही अन्य आवश्यक विषयो पर निर्देश दिए गए। आयुक्त ने कहा कि फील्ड पर आपको क्या-क्या करना है रोजमर्रा के जो कार्य हैं उस पर विशेष ध्यान देवें सफाई समय पर हो गाड़ी समय पर जावे उद्यान स्कूल आदि में जो व्यवस्था की जानी है उनका ध्यान रखें होटल रेस्टोरेंट अस्पताल जहां पर कचरे से कंपोस्ट होना है।Indore News : आयुक्त का निर्देश, NGO टीम नवीन गाइडलाइन अनुसार करें कार्यवह नियमित रूप से हो रहा है कि नहीं यह चेक करें सीटी पीटी की क्या स्थिति है जहां जहां पर जो जो उस चेक लिस्ट अनुसार कार्य किया जाना है उसे निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण जोनल अधिकारी के माध्यम से करा ले आपके जोन क्षेत्र में आने वाले स्लम बत्तियां मैं सामुदायिक शौचालय की स्थिति को देख ले ऐसे स्थान चिन्हित करें जहां पर ट्रक एवं बस आकर रुकते हैं वहां पर ओडी की संभावना रहती है ऐसे स्थानों पर विशेष नजर रखें कहीं भी ओडी की स्थिति नहीं बने इसका विशेष रूप से ध्यान रखें! प्रमुख रोड़ों के पैच वर्क ड्रेनेज चेंबर के ढक्कन लगे हो यह भी चेक करें !

इसके साथ ही आयुक्त सुश्री पाल द्वारा साथ ही एनजीओ की टीम को अपने-अपने क्षेत्रो में लगे लीटरबिन की लगातार माॅनिटरिंग करने, लीटरबीन उल्टा ना दिखे, समय-समय पर लिटरबीन की सफाई हो, मरम्मत के साथ ही कचरा संग्रहण वाहन समय पर कार्यक्षेत्र में आयेे, क्षेत्र में सफाई कार्य नियमित हो रहा है या नही इसकी भी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये। साथ ही आगामी सर्वेक्षण 2021 की नवीन टूल कीट अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये गये।