देशभर में डेंगू के नए वेरिएंट से मचा तहलका, 11 राज्यों में बढ़ा खतरा!

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी पर अभी नियंत्रण नहीं पाया गया है. उसी बीच डेंगू बुखार कई राज्यों के लिए मुसीबत बना हुआ है. देश के करीब 11 राज्यों में डेंगू के नए वेरिएंट ने तहलका मचाया हुआ है. इसके बाद स्वास्थ्य विशेषज्ञों और डॉक्टरों की चिंता ज्यादा बढ़ गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश में हालात अभी भी बेकाबू है.

नए वेरिएंट डेंगू DENV 2 के कई मामले देश भर से सामने आ रहे हैं. डेंगू के कई वेरिएंट जैसे DENV-1, DENV-2, DENV-3 और DENV-4 में DENV 2 या D2 सबसे अधिक खतरनाक बताया जा रहा है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने डेंगू के नए वेरिएंट के बारे में जानकारी दी है कि यह वेरिएंट काफी खतरनाक है और यह वेरिएंट पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, और अलीगढ़ में कई लोगों की मौत का कारण बन चुका है.