एंटीलिया केस में नया मोड़, पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के घर NIA का छापा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 17, 2021
NIA

मुकेश अंबानी की बिल्डिंग एंटीलिया के केस में एक नया मोड़ आया है. दरअसल, आतंकी साजिश की झूठी कहानी बनाने के आरोप में मुंबई पुलिस के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीश शर्मा पर राष्ट्रिय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की है. NIA की टीम ने आज सुबह प्रदीप शर्मा के घर पर छापेमारी की है.

जानकारी के अनुसार, मामले में एपीआई सचिन वज़े मुख्य साजिशकर्ता था. मामले में बीते अप्रैल के महीने तक पुलिस संदिग्ध महिला के साथ पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह, पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा सहित कई डीसीपी और छोटे बड़े 25 से ज्यादा पुलिस वालों का बयान दर्ज कर चुकी है. सचिन वज़े को हफ्ता देने वाले कई बार मालिकों से भी पूछताछ की गई थी.