दिल्ली : शादी में 50 लोग होंगे शामिल, नई गाइडलाइन जारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 27, 2021
wedding

नई दिल्ली : देशभर के साथ ही राजधानी दिल्ली में भी अब अनलॉक प्रक्रिया शुरू की गई है। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है दिल्ली में अब कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए लॉक डाउन के लागू प्रतिबंधों में छूट बढ़ाई जा रही है।


दरअसल, अनलॉक की नई गाइडलाइन के मुताबिक सोमवार से जिम और योग सेंटर को 50 फीसदी लोगों की क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है। 28 जून को 50 लोगों के साथ मैरेज हॉल, बैनक्विट हॉल और होटल में 50 लोगों के साथ शादी समारोह की इजाजत भी दी गई है।

वहीं दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की स्थिति को लेकर राज्य के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 2.05 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीके की खुराक दी गई, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक है।

डीडीएमए ने पार्टी के शौकीन लोगों के लिए भी बड़ी राहत का ऐलान किया है। दिल्ली के बार भी 50 प्रतिशत सीटिंग कपैसिटी के साथ खुलेंगे। बार को दोपहर 12 से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। अनलॉक से जुड़ा यह आदेश 28 जून को सुबह 5 बजे से 5 जुलाई या अगले आदेश तक जारी रहेगा। साथ ही कंटेनमेंट जोन में डीडीएमए ने किसी भी तरह की छूट नहीं दी है, वहां पहले की तरह पाबंदियां जारी रहेंगी।