कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटे में दर्ज हुए 35 हजार केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 18, 2021
corona cases

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना के कहर में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं, मंगलवार को जहां कोरोना के 25,166 नए मामले पाए गए थे तो वहीं बुधवार को यह आंकड़ा 10,012 हजार बढ़कर 35,000 से ज्यादा हो गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 35,178 नए मामले पाए गए और 440 लोगों की मौत हो गई. वहीं 37, 169 लोग डिस्चार्ज किए गए.

इसके बाद देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3,67,415, डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3,14,85,923 और मृतकों की संख्या 4,32,519 हो गई है. नए मामले पाए जाने के बाद अब तक कोरोना के कुल पुष्ट 3,22,85, 857 मामले हो गए हैं. बताया गया कि नए मामले पाए जाने के बाद कोरोना के एक्टिव मामलों में 2431 की कमी दर्ज की गई. वहीं ICMR के अनुसार देश में अब तक 49, 84,27,083 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. इसमें से 17,97,559 सैंपल्स की जांच सोमवार को हुई.