धर्म के खिलाफ नफरत फैला रहा Netflix, भगवान कृष्ण का नाम बदनाम करने की कोशिश: दीपक जैन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 9, 2020
deepak jain

इंदौर: ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने भारत में एक बार फिर से विवादास्पद फ़िल्म अपने प्लेटफार्म पर रिलीज़ की है। लैला, घौल और सेक्रेड गेम्स जैसी वेब सीरीज में हिंदू धर्म से जुड़े कुछ विवादित तथ्यों और मान्यताओं को दिखाकर पहले भी अपना नुकसान करा बैठे नेटफ्लिक्स ने एक बार फिर से हिंदुओं की भावनाएं भड़काने वाला काम किया है।

नेटफ्लिक्स पर 25 जून 2020 को रिलीज हुई तेलगु फ़िल्म ‘कृष्णा एंड हिज़ लीला’ में एक लड़का है जिसका नाम है कृष्णा। उसकी लाइफ में एक के बाद एक तीन लड़कियां आती हैं। फिर एक वक्त ऐसा आता है कि तीन में से दो लड़कियां एक ही वक्त में कृष्णा की लाइफ में रहती हैं। यानी वो एक साथ दो लड़कियों को डेट करता है। एक का नाम होता है सत्या, दूसरी का राधा। दोनों के साथ कृष्णा फिजिकल रिलेशन में भी होता है और फिल्म में कुछ सीन इंटिमेसी वाले भी हैं। फिल्म के किरदार का नाम कृष्णा रखा गया और उसके कई महिलाओं से संबंधों की कृष्ण लीला से तुलना की गई। मतलब इस फिल्म की आड़ में कृष्ण भगवान को बदनाम करने की कोशिश की गई और ये कहने का प्रयत्न किया गया कि कृष्ण भगवान भी गोपियों और राधा के साथ ऐसा ही करते थे।

फिल्म में हीरो-हीरोइन का नाम धर्म से जुड़ा हुआ है और इसके आधार पर नेटफ्लिक्स एक धर्म के खिलाफ नफरत फैलाने का काम कर रहा है। ”नेटफ्लिक्स’ ने फिर से ये कर दिया। ‘कृष्णा एंड हिज़ लीला’ में कृष्णा का कई औरतों के साथ सेक्शुअल अफेयर दिखाया गया है, उनमें से एक का नाम राधा है। हमेशा हिन्दू धर्म के भगवान का अपमान करने का अधिकार फ़िल्म वालो ओर वेब सीरीज बनाने वालों को किसने दिया है।

deepak jain

इतना ज्यादा यौन कंटेंट हमारे नैतिक मूल्यों को बर्बाद कर रहा है। ये घिनौनी फ़िल्म सेक्स का इस्तेमाल कर रही है, क्योंकि दर्शकों को खींचने का ये सबसे आसान तरीका है। टीनेजर्स इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

deepak jain

एक षड्यंत्र के तहत आये दिन जानबूझकर वेब सीरीज और फिल्मों में पात्रों के नाम ऐसे रखे गए हैं, जिससे हिंदू धर्म और हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचे। हम इस फ़िल्म में भी जानबूझकर फ़िल्म का नाम और पात्रों के नाम भगवान कृष्ण की छवि को धूमिल करने और हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाले रखे गए है। ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स एवं फ़िल्म निर्माताओं ओर कलाकारों पर कार्यवाही कर एफ.आई.आर दर्ज करने व फ़िल्म को बैन करने की भी मांग कर रहे हैं।

कौन-कौन है फिल्म में?

फिल्म में कृष्णा का रोल किया है सिद्धू जोनालागड्डा ने। सत्या के रोल में हैं श्रद्धा श्रीनाथ। राधा बनी हैं शालिनी वादनिकट्टी। फिल्म को रविकांत पेरेपू ने डायरेक्ट किया है। राणा दग्गूबटी सुरेश प्रोडक्शन्स, वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और संजय रेड्डी ने डायरेक्ट किया है।