National Water Awards 2024 : इंदौर बना फिर चैंपियन, राष्ट्रपति से मिला बेस्ट डिस्ट्रिक्ट वाटर अवॉर्ड

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: October 22, 2024
National Water Awards 2024

National Water Awards 2024 : इंदौर, जो स्वच्छता के मामले में देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब प्राप्त कर चुका है, अब जल संरक्षण में भी अव्‍वलता हासिल कर रहा है। आज, 22 अक्टूबर को, सुबह 11 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित पांचवे राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2023 समारोह में इंदौर को “बेस्ट जिला वाटर अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा।

श्वास संबंधी बीमारियों में कमी

मध्य प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में इंदौर को स्वच्छता में अव्‍वल माना जाता है। पिछले तीन वर्षों में, शहर में श्वास संबंधी बीमारियों के मामलों में लगभग 50% की कमी आई है, जो इसके स्वच्छता प्रयासों की सफलता को दर्शाता है।

लगातार सात बार का स्वच्छ शहर खिताब

इंदौर ने 2023 में लगातार सातवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने का खिताब अपने नाम किया है। यह सफलता शहरवासियों और नगर निगम के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है, जिसमें जनभागीदारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

स्वच्छ वायु में भी अव्‍वलता

इंदौर केवल स्वच्छता में ही नहीं, बल्कि स्वच्छ वायु के मामले में भी अव्‍वल है। 2023 के केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में इंदौर ने पहला स्थान प्राप्त किया है। नगर निगम ने शहर को धूल मुक्त बनाने के लिए विभिन्न कारणों की पहचान की और उन्हें दूर किया, जिससे श्वास संबंधी रोगों की समस्या में कमी आई।