विपक्ष को नरोत्तम मिश्रा की चुनौती, MP की जीडीपी को लेकर कहा – सर्वाधिक 19.74%…

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 9, 2022
narottam mishra

भोपाल : सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का हाल ही में एक बड़ा बयान सामने आया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने बयान में कहा है कि मध्यप्रदेश की जीडीपी देश के सभी राज्यो में सर्वाधिक 19.74% प्रतिशत है। उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश, अर्थव्यवस्था की दृष्टि से देश का सबसे तेज बढ़ने वाला राज्य है।

Must Read : आज लॉन्च होगा Redmi का ये धमाकेदार 5G फोन, जानें फीचर्स

ऐसे में गृहमंत्री ने ये भी संकेत दिए है कि बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगेगा आम जनता को राहत मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने विपक्ष को ही चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि इसको लेकर बजट पर विपक्ष सार्थक चर्चा करें। किसी तरह के हंगामा विपक्ष न करें। उन्होंने कहा है कि सदन हंगामे के लिए नहीं है। बाहुबल नहीं बुद्धि बल से गलत साबित करें बजट।

विपक्ष को नरोत्तम मिश्रा की चुनौती, MP की जीडीपी को लेकर कहा - सर्वाधिक 19.74%...