नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, बोले- मंत्री और CM तीसरे चरण में आम जनता के साथ टीका लगवाएंगे

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 12, 2021
Narottam Mishra

भोपाल। देश में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से जंग जीतने के लिए अब तैयारी पूरी हो चुकी है। कोरोना वैक्सीन की पहली खेप की सप्लाई शुरू हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ-साथ अहमदाबाद, हैदराबाद और चेन्नई में कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंच गई है। अब यहां से इन शहरों में आगे वैक्सीन ले जाई जा रही है। हालांकि, इससे पहले ही पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट लैब से सुबह करीब साढ़े 4 बजे कोविशील्ड वैक्सीन की खेप लेकर पहला ट्रक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ था।

यहां से वैक्सीन विमान के जरिए वैक्सीन सरकार के स्टोरेज डिपो तक पहुंची, फिर वैक्सीन की पहली खेप सुबह करीब 10 बजे दिल्ली पहुंच गई। चेन्नई और अहमदाबाद में भी वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है। वही अब तक देश के 13 शहरों में भी वैक्सीन की खेप एक के बाद एक पहुंच रही है। वैक्सीन की डोज 12 शहरों में विमान से जबकि मुंबई रोड के रास्ते पहुंच रही है।

इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि, सरकार के सभी मंत्री और मुख्यमंत्री टीकाकरण के तीसरे चरण में आम जनता के साथ वैक्सीन लगवाएंगे। प्रदेश के सभी नागरिकों से विशेष आग्रह है कि वे वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार के भ्रम या बहकावे में नहीं आए।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, मध्य प्रदेश ग्रामीण ऋण मुक्ति योजना को कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है। इस योजना से भूमिहीन कृषि श्रमिक सीमांत किसान और छोटे किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि, यह योजना उन पर लागू होगी जो जिसनेअगस्त 2020 तक जिन्होंने अवैध साहूकारों से लिया है। उन्होंने आगे बताया कि, केंद्र प्रवर्तित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद योजना मैं 500 करोड़ के प्रावधान को कैबिनेट की मंजूरी दी गई है। इसमें कोल्ड स्टोरेज वेयरहाउस के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का प्रावधान किया गया है। शुरुआत में 5 लाख वैक्सीन मध्यप्रदेश आ रही है। वैक्सीन ग्वालियर इंदौर भोपाल और जबलपुर आएगी इन स्थानों से बाकी जिलों में वितरित की जाएगी। गृह मंत्री ने कहा कि, वैक्सीन को लेकर भ्रम ना फैलाएं।

बता दें कि, केंद्र सरकार ने अभी सीरम इंस्टीट्यूट को कुल 1.1 करोड़ वैक्सीन डोज का ऑर्डर दिया था, जिसकी सप्लाई आज से शुरू हुई है। साथ ही भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को 5-6 करोड़ वैक्सीन डोज तैयार करने को कहा है। सरकार ने कहा था कि, पहले फेज में फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। दूसरे चरण मेंराज्य पुलिस बल और अर्धसैनिक बल को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। साथ ही 50 साल से ऊपर के लोगों को भी डोज दी जाएगी, और तीसरे चरण में 50 साल से नीचे के लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी।