कोरोना मरीजों का हाल जानने जिला चिकित्सालय पहुंचे नरोत्तम मिश्रा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 1, 2021
narottam mishra

भोपाल : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया के जिला चिकित्सालय का भ्रमण किया। उन्होंने पीपीई किट पहनकर जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना। डॉ. मिश्रा ने मरीजों से चर्चा करते हुए आश्वस्त किया कि सभी शीघ्र ही स्वस्थ होकर घर वापस चले जायेंगे।

उन्होंने कहा कि चिकित्सक एवं नर्सेस द्वारा पूरी मेहनत एवं लगन से मरीजों का उपचार किया जा रहा है। डॉ. मिश्रा ने चिकित्सकों को मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर भी साथ रहे।