मुरैना : भारत सरकार के कृषि मंत्री तथा क्षेत्रीय संसद नरेन्द्र सिंह तोमर आज जहरीली शराब से प्रभावित मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुँचे। वहां उन्होंने मृतको के परिवारजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी तथा सरकार से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूर्व मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता भी उनके साथ थे।
