नाना पाटेकर ने फैन को मारा थप्पड़, Video हुआ वायरल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 15, 2023

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता नाना पाटेकर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जर्नी को लेकर चर्चाओं का विषय बने हुए हैं, वहीं नाना पाटेकर फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर शूटिंग के लिए पहुंचे हैं, लेकिन इस दौरान का उनका एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।


वीडियो में देखा जा सकता है कि, उन्होंने एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो जाता है, जो कि अब वायरल हो रहा है। दरअसल, यह वाकया उस समय हुआ जब एक फैन अचानक आकर नाना पाटेकर के साथ में सेल्फी लेने की कोशिश करता है।

इस दौरान नाना पाटेकर फिल्म के शूट के लिए अपने आप को प्रिपेयर कर रहे होते हैं, लेकिन फैन के अचानक सेल्फी से नाना पाटेकर उखड़ गए और जोर का एक थप्पड़ मारा। बाद में क्रू मेंबर ने उस शख्स का गर्दन पकड़कर उसे वहां से निकाल दिया। वीडियो देख सकते हैं कि नाना पाटेकर इस हरकत से नाराज हो गए और खुद को रोक न सके, थप्पड़ जड़ दिया।