100 साल की मेरी मां ने लगवा ली है वैक्सीन, इसलिए अफवाहों से दूर रहें – पीएम मोदी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 27, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश के कई अहम मुद्दों पर देशवासियों से बात की हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का ये 78वां संस्‍करण है। ऐसे में पीएम मोदी ने देशवासियों को आगाह किया कि वे यह समझने की भूल ना करें कि कोरोना वायरस की महामारी खत्म हो गई है।

वहीं पीएम मोदी ने कहा है कि ये वायरस अपना स्वरूप बदलता है, इसलिए इससे बचाव के लिए कोरोना वायरस संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करना और टीका लगवाना ही उपाय है। इसके अलावा उन्होंने टीकों को लेकर लोगों की आशंका दूर करने की कोशिश की और उनसे भ्रम में ना पड़ने और अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की।

बता दे, पीएम मोदी ने लोगों का ब्रह्म दूर करने के लिए कहा है कि मैंने दोनों खुराक ली हैं. मेरी माताजी लगभग 100 साल की हैं। उन्होंने भी दोनों खुराक ले ली हैं, इसलिए टीकों को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें।

आगे उन्होंने कहा कि इस भ्रम में मत रहिए कि कोरोना वायरस खत्म हो गया है। उन्होंने कहा, यह बीमारी ऐसी है… यह बहुरुपिया है…रूप बदलती है… नए-नए रंग-रूप लेकर पहुंच जाती है। इससे बचाव के हमारे पास दो ही रास्ते हैं। पहला रास्ता है- कोरोना वायरस संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करना और दूसरा रास्ता है टीकाकरण का।