Mumbai Worli Hit-And-Run Case: आरोपी के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, संजय राउत ने लगाए गंभीर आरोप

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: July 10, 2024

“आरोपी का पिता मुख्यमंत्री का खास आदमी कैसे बन गया। इसका सीधा कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से है. बोरीवली पुलिस स्टेशन जाएं और रिकॉर्ड जांचें। मुंबई पुलिस से अपील, उसका रिकॉर्ड लेकर आएं. संजय राउत ने आरोप लगाया कि आप समझ जाएंगे कि एकनाथ शिंदे के साथ किस तरह के लोग बैठे हैं.

‘सड़क पर फेंक कर दोबारा कुचल देना, ये बेहद अमानवीय रूप है’

”संजय राउत ने आगे कहा, “आरोपी लड़का नशे में था। यह नशा रिकॉर्ड न हो इसलिए तीन दिन तक फरार रहा। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इससे मुंबई पुलिस भी सशंकित है. एक मासूम को कुचला गया. सड़क पर फेंक दिया और फिर कुचल दिया. यह बहुत ही अमानवीय रूप है. ऐसे व्यक्ति को जेल से रिहा नहीं किया जाना चाहिए. अगर कोई इसे हल करने की कोशिश करता है, तो लोगों को उसे सड़क पर पकड़ना चाहिए और उससे जवाब मांगना चाहिए।

‘सत्ताधारियों को सबसे ज्यादा डर क्रॉस वोटिंग से लगता है’

“क्रॉस वोटिंग का सबसे बड़ा डर सत्तारूढ़ दल को है। हम क्रॉस वोटिंग से बिल्कुल नहीं डरते. सत्ता व्यवस्था के बल पर फड़णवीस की खरीद-फरोख्त की गई। संजय राउत ने दावा किया कि माविया के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे।