मुंबई: कोरोना वैक्सीन की किल्लत, बंद हुए 26 प्राइवेट सेंटर, बाकि आज होंगे ठप

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 8, 2021
MP Vaccination Mahaabhiyan 2

एक तरह कोरोना चरम पर है वहीं दूसरी तरह वैक्सीन को लेकर लगातार कुछ ना कुछ ख़बरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अब वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के बीत खींचतान तेज हो गई है। दरअसल, दिल्ली-महाराष्ट्र समेत तमाम राज्यों ने केंद्र से वैक्सीन डोज की कमी  को लेकर शिकायत की थी जिसके बाद आज मुंबई में बीएमसी ने कन्‍फर्म किया है कि मुंबई में कुल 120 वैक्सीनेशन सेंटर्स है, इसमें प्राइवेट सेंटर्स की संख्‍या 73 है, इसमें से 26 बंद हो गए हैं।

इसके अलावा बाकी 26 सेंटर आज शाम के बाद बंद होंगे। 21 टीके का स्टॉक खत्म होने के कारण ये जल्द ही बंद हो जाएगा। जानकारी मिली है कि 23 वैक्सीनेशन सेंटर नवी मुंबई में बंद हो चुके हैं। दरअसल, वैक्सीन की कमी को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने केंद्र सरकार पर भेदभाद का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हमें हफ्ते में सिर्फ 17 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज मिली है, जबकि यूपी को 48 लाख, एमपी को 40 लाख और गुजरात को 30 लाख वैक्सीन डोज दी गई है।

इसके आगे उन्होंने कहा कि सीएम ठाकरे, पीएम नरेंद्र मोदी के सामने कुछ मांगें रखने पर विचार कर रहे हैं। देश में सबसे ज्यादा टीके महाराष्ट्र में लगाए जा रहे हैं. रोजाना चार लाख टीके लग रहे हैं। हम टीकाकरण की संख्या को बढ़ाकर 6 लाख से ज्यादा कर रहे हैं। सरकार के पास रोज 6 लाख लोगों को वैक्सीन देने की क्षमता है, तो उन्हें हर हफ्ते 40 लाख और हर महीने 1.60 करोड़ डोज मिलने चाहिए। इसके अलावा टोपे के अनुसार, इस दौरान ठाकरे हर दिन 6 लाख से ज्यादा वैक्सीन दिए जाने, ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने, रेमेडिसिविर की कीमत को नियंत्रित करने और वेंटिलेटर को ठीक करने की मांग कर सकते हैं।