मुंबई: पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ दर्ज हुई FIR, रिश्वत के मामले में कुल आठ लोग घेराए

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 22, 2021

मुंबई: पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आए रही है. दरसअल, परमबीर सिंह के खिलाफ रिश्वत मामले में FIR दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार, एक बिल्डर की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है. इसमें परमबीर सिंह के अलावा पांच अन्य पुलिसकर्मियों के नाम भी शामिल है. बिल्डर ने अपनी शिकायत में कथित तौर पर 15 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बिल्डर ने जिन पुलिस अधिकारियों के नाम शिकायत में दर्ज करवाए हैं, उनमें से एक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट में डीसीपी हैं. जबकि अन्य पुलिसकर्मी क्राइम ब्रांच की अलग-अलग यूनिट्स में इंस्पेक्टर रैंक पर तैनात हैं. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस दोनों से पूछताछ कर जल्द ही इस मामले से जुड़े अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ करेगी. एक अधिकारी ने बताया कि बिल्डर की शिकायत के आधार पर दक्षिणी मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस थाने में यह मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में बिल्डर के दो साझेदारों सुनील जैन एवं संजय पूर्णिमा को मामले में गिरफ्तार किया गया है.