हरदा में बना पोस्ट कोविड वार्ड, कमल पटेल ने किया लोकर्पण

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 25, 2021

भोपाल : किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने मंगलवार को हरदा के जिला चिकित्सालय में पोस्ट कोविड-वार्ड का लोकार्पण किया।

मंत्री श्री पटेल ने बताया कि कोविड के बाद आने वाली दूसरी बीमारियों से इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में 11 बेड के पोस्ट कोविड वार्ड का लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड से ठीक हो जाने के बाद कई दूसरी बीमारियाँ भी लोगों को घेर रही हैं, जिससे निपटने के लिए हरदा जिला अस्पताल में अलग से कोविड वार्ड खोला गया है। श्री पटेल ने जनता से आह्वान किया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नियमों का पालन करें।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आश्वस्त किया है कि प्रदेश के जबलपुर, भोपाल, इंदौर, रीवा और ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस का इलाज निःशुल्क किया जायेगा।