MP Weather: मध्यप्रदेश में चक्रवात गुलाब का असर, इंदौर समेत इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 28, 2021
delhi rain

बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान आगे बढ़कर अवदाब के क्षेत्र में तब्दील हो गया है. वर्तमान में यह सिस्टम तेलंगाना के पास बना है. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. मानसून ट्रफ भी इंदौर से होकर गुजर रहा है. उधर बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इस वेदर सिस्टम के बुधवार से आगे बढ़ने की संभावना है.

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मंगलवार-बुधवार को इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद संभागों के जिलों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। भोपाल संभाग के जिलों में दोपहर के बाद गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक खरगोन में 25.6, उज्जैन में 15, रतलाम में 13, धार में 4.7, इंदौर में 4.4, बैतूल में 3.2, छिंदवाड़ा में 1.4, ग्वालियर में 1.1, शाजापुर में एक, भोपाल शहर में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई.